CM विष्णुदेव साय ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया कायराना हरकत, बोले – अब देश चुप नहीं बैठेगा
CM विष्णुदेव साय ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया कायराना हरकत, बोले - अब देश चुप नहीं बैठेगा

RAIPUR – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हमले को कायराना करार देते हुए कहा कि यह देश की अखंडता को चुनौती देने की नाकाम कोशिश है, और अब भारत इन कोशिशों का करारा जवाब देगा।
सीएम ने कहा कि जिस तरह से निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया है, वह आतंकियों की बौखलाहट को दर्शाता है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के व्यापारी दिनेश मिरानिया की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार उनके परिवार को हर तरह की सहायता प्रदान करेगी।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि देश की सुरक्षा एजेंसियां इस हमले का सटीक जवाब देने में सक्षम हैं और आने वाले समय में आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत अब कमजोर नहीं रहा, हमारी नीति अब स्पष्ट है – “आंख दिखाओगे तो आंख निकाल लेंगे।”
सीएम साय का यह बयान देश भर में उस गुस्से और दुःख को आवाज देता है, जो इस हमले के बाद लोगों के दिलों में है। उन्होंने कहा कि शांति की भावना के साथ अब दृढ़ता भी जरूरी है, क्योंकि अब आतंक को जवाब देना समय की जरूरत है।