रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली से लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान, उन्होंने नक्सल मोर्चे पर हो रहे कार्यों की जानकारी दी। सीएम साय ने बताया कि उन्होंने बस्तर में ओलंपिक समापन और पुलिस अवार्ड समारोह में गृहमंत्री को आमंत्रित किया था, और उन्होंने इस पर सहमति जताई।
सीएम साय ने बिटकॉइन घोटाले में गौरव मेहता के खिलाफ की गई कार्रवाई पर भी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी ने आरोप लगाया कि गौरव मेहता के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संबंध थे। इस पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस मामले के तार कहां तक जुड़े हैं।
वक्फ बोर्ड के हालिया फैसले पर भी मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि धर्म के स्थानों पर राजनीति की बातें नहीं होनी चाहिए, चाहे वह मंदिर हो या मस्जिद, और इस फैसले का स्वागत किया।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस से बिटकॉइन घोटाले पर जवाब मांगते हुए आरोप लगाया कि महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम भूपेश बघेल इस घोटाले में शामिल हैं।