छत्तीसगढ़ को पीएम आवास योजना में बड़ी सौगात, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया पीएम मोदी का आभार
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को 8 लाख 46 हजार 931 प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति दी है, जो प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे लाखों परिवारों को अपने सपनों का घर मिल सकेगा।
सीएम विष्णुदेव साय का बयान
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ के 18 लाख से अधिक गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए थे, क्योंकि सरकार ने आवश्यक राज्यांश जमा नहीं किया था। साय ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार गरीबों का हक दिलाने में नाकाम रही।
पीएम मोदी का आभार
साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ जनता और विशेषकर प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होने वाले लोगों की तरफ से प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं।”
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के लिए भी आवास
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जनमन योजना का जिक्र करते हुए बताया कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों, जो विशेष पिछड़ी जनजाति से हैं, उनके लिए 24 हजार 64 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से कई आवास पूरे हो चुके हैं, और शेष का निर्माण तेजी से हो रहा है।
भूपेश बघेल पर निशाना
मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कोई कार्य नहीं हुआ था। अब राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस योजना को तेजी से पूरा किया जा रहा है।
पीएम आवास योजना के तहत रोजगार के अवसर
इसके साथ ही, प्रशासन ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को आवास के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए पात्रता की जानकारी और नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।