Breaking News
Leave a Reply
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद OBC आरक्षण में कटौती को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। राजधानी रायपुर में सुभाष स्टेडियम के सामने कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया और राज्य सरकार के फैसले पर हमला बोला।
बिलासपुर में जिला पंचायत में OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन उग्र हो गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष का एक भी पद OBC के लिए आरक्षित नहीं किया गया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई। पुलिस ने बैरिकेड्स नहीं हटाने दिए और कांग्रेस के युवा नेता को पीछे धकेलते हुए झड़प को नियंत्रित किया।
कांग्रेस की मांग
कांग्रेस ने OBC आरक्षण की पुनर्बहाली की मांग करते हुए इसे OBC समाज के साथ अन्याय बताया है। धरना प्रदर्शन के साथ ही कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर चुनावी रणनीति बनाने के संकेत दिए हैं।