कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक समाप्त, शिव डहरिया बोले – “सरकार से जनता नाराज”
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में कांग्रेस प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद चुनाव प्रभारी शिव डहरिया ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा
![कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक समाप्त, शिव डहरिया बोले – “सरकार से जनता नाराज” कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक समाप्त, शिव डहरिया बोले – “सरकार से जनता नाराज”](https://newsexcellent.com/wp-content/uploads/2025/02/Congress_election_in_charge_Shiv_Dahriya_1739180070-780x470.webp)
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में कांग्रेस प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद चुनाव प्रभारी शिव डहरिया ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ जनता में नाराजगी है और कांग्रेस को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने चुनावी रणनीति तैयार कर ली है और कार्यकर्ता हर बूथ पर तैनात रहेंगे।
कम मतदान पर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
शिव डहरिया ने कम मतदान प्रतिशत को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,
“अगर लोग मतदान करने नहीं निकले, तो इसका सीधा मतलब है कि वे सरकार से नाखुश हैं। बीजेपी सरकार हमारे प्रत्याशियों को डराने-धमकाने का काम कर रही है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 30 कांग्रेस प्रत्याशियों को जबरन धमकाकर नामांकन वापस करवाया गया। डहरिया ने दावा किया कि बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने आरंग में निर्विरोध जीते प्रत्याशी को जेल भेजने की बात कही है, जिससे साफ है कि सत्ताधारी दल चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।
राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा वर्ण व्यवस्था और छुआछूत पर दिए गए बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की बात कही थी, जिस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है।
शिव डहरिया ने कहा,
“कोई किसी को किसी धर्म से बहिष्कृत नहीं कर सकता। जो हिंदू धर्म में है, वह हिंदू धर्म में ही रहेगा। अगर कोई व्यक्ति समाज में सुधार और कुरीतियों को दूर करने की बात करता है, तो उसे हिंदू विरोधी नहीं कहा जा सकता। राहुल गांधी ने केवल जाति व्यवस्था और छुआछूत मिटाने की बात कही थी।”