ईडी के खिलाफ आधी रात को थाने पहुंचे कांग्रेसी नेता, पूछताछ के नाम पर मारपीट और भूपेश बघेल समेत अन्य नेताओं के खिलाफ गवाही का दबाव डालने का आरोप

रायपुर (छत्तीसगढ़)। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ छत्तीसगढ़ में एक बड़ा और गंभीर मामला सामने आया है। रायपुर के कांग्रेसी समर्थक हेमंत चंद्राकर ने बीती देर रात राजधानी के कोतवाली थाने पहुंचकर ईडी के अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। चंद्राकर ने अपनी शिकायत में ईडी के अधिकारी पर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने तथा मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है।

पूछताछ में दबाव और प्रताड़ना का आरोप

रोहणीपुरम निवासी हेमंत चंद्राकर ने पुलिस को बताया कि वह 29 सितंबर को सुबह 10:30 बजे ईडी के रायपुर कार्यालय में पूछताछ के लिए गए थे, जो देर रात 8:30 बजे तक चली। उन्होंने आरोप लगाया कि इस लंबी पूछताछ के दौरान उन पर अवैधानिक तरीके से बयान दर्ज कराने के लिए ज़ोर डाला गया।

पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ गवाही का दबाव

चंद्राकर के अनुसार, ईडी अधिकारी उन पर यह स्वीकार करने का दबाव बना रहे थे कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़े लोगों जैसे विजय भाटिया, रामगोपाल अग्रवाल, आशीष वर्मा, मंदीप चावला और उनके एजेंटों (आदित्य अग्रवाल, शाश्वत जैन, किशोर चंद्राकर, सतपाल सिंह छाबड़ा) को कमीशन देकर कार्य किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी उन्हें और उनके परिवार को जानबूझकर उत्पीड़ित कर रहे थे ताकि वे जबरन झूठा बयान दें।

पीड़ित ने थाना प्रभारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और संबंधित ईडी अधिकारी के खिलाफ विधिसम्मत उचित कार्रवाई करने की मांग की है। केंद्रीय एजेंसी पर लगे इन गंभीर आरोपों के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *