छत्तीसगढ़
रायपुर: खदान में मिली लाश निकली रायपुर की लापता किन्नर काजल
रायपुर, छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार के ढाबाडीह गांव की बंद पड़ी पत्थर खदान में सोमवार को मिली महिला की लाश की पहचान रायपुर की लापता किन्नर काजल के रूप में हुई। काजल पिछले चार दिनों से गायब थी, और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज थी। शव के पास डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद हुए, जिसने इस मामले को और पेचीदा बना दिया है।
शव के पास नकद रकम की बरामदगी ने बढ़ाया संदेह
महिला के कुर्ते से 500 रुपये के नोटों की तीन गड्डियां बरामद की गईं, जिनकी कुल राशि डेढ़ लाख रुपये है। यह रकम इस मामले को संदिग्ध बना रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह रकम कहां से आई और क्या इसका किसी अपराध से संबंध है।
मौत का रहस्य: हत्या या हादसा
शव के खदान में पाए जाने से कई सवाल उठते हैं:
– क्या काजल की हत्या कहीं और की गई और लाश खदान में फेंकी गई
– क्या डेढ़ लाख रुपये किसी अपराध का हिस्सा हैं
– क्या यह केवल एक हादसा है या साजिश