डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे कवर्धा, सड़क हादसे के घायलों से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को अपने गृह जिला कवर्धा पहुंचे, जहां उन्होंने पलानी पाट के समीप हुए सड़क हादसे में घायल मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना

कवर्धा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को अपने गृह जिला कवर्धा पहुंचे, जहां उन्होंने पलानी पाट के समीप हुए सड़क हादसे में घायल मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इसके बाद उन्होंने सिघनपुरी हाथीडोब गांव जाकर हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
घायलों से मुलाकात, बेहतर इलाज के निर्देश
डिप्टी सीएम विजय शर्मा अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच हेलीकॉप्टर से रायपुर से सीधे कवर्धा पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती सड़क हादसे के घायलों से बातचीत की और उनके परिजनों से भी मुलाकात की।
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि घायलों को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा, उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
मृतकों के परिजनों से की मुलाकात
घायलों से मिलने के बाद विजय शर्मा सिघनपुरी हाथीडोब गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाए।
सरकार देगी पीड़ितों को मदद
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करेगी और घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।