देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी: सचिन पायलट का जेल दौरा और कांग्रेस की आक्रामक रणनीति
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने शुक्रवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से रायपुर सेंट्रल जेल में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत भी मौजूद थे। बलौदाबाजार हिंसा के मामले में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेस नेतृत्व ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है।
सचिन पायलट का बयान और कांग्रेस की प्रतिक्रिया
जेल में मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बलौदाबाजार की घटना प्रशासन की नाकामी का परिणाम थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार समाज को सुरक्षा और संरक्षण देने में विफल रही है और देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी एक राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है। पायलट ने कहा कि इस घटना से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और सरकार इस पर कोई ठोस कदम उठाने में असमर्थ रही है।
रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट विधायक देवेंद्र यादव से मिलने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। बोले- विधायक की गिरफ्तारी सियासी षड़यंत्र, सरकार समाज को सुरक्षा देने में नाकाम. @SachinPilot #Chhattisgarh @INCChhattisgarh @Devendra_1925 @BJP4CGState pic.twitter.com/lhmPwAUvsX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 23, 2024
राजीव भवन में बैठक और प्रदर्शन की योजना
जेल दौरे के बाद सचिन पायलट ने राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदेशभर में होने वाले विरोध प्रदर्शनों की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस शनिवार को राज्यभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेगी, जिसमें पार्टी के सभी प्रमुख नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
NSUI का प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ताओं ने भी जोरदार प्रदर्शन किया। NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में रायपुर में हुए इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई। इसके बाद NSUI कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।