जगदलपुर, : बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक का एक ऐसा गांव, जो अब तक किसी सरकारी अधिकारी के लिए पहुंच योग्य नहीं था, वहां पहली बार बस्तर वनमंडल के डीएफओ उत्तम कुमार गुप्ता पहुंचे। उन्होंने इस गांव में विकास कार्यों और मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों से संवाद किया और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
डीएफओ उत्तम कुमार गुप्ता ने 6.50 किलोमीटर की यात्रा मोटरसाइकिल और पैदल तय करके पहाड़ी क्षेत्र स्थित कुडूम खोदरा गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से रोजगार, वनोपज संग्रहण और विक्रय, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं आदि पर बातचीत की।
PMGSY सड़क परियोजना के लिए NOC पर दी सहमति
डीएफओ ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत गांव तक पहुंच मार्ग के उन्नयन के लिए आवेदन के संबंध में NOC जारी करने की सहमति दी। यह कदम गांव के विकास और ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मूलभूत सुविधाओं को मजबूती देने के लिए निर्देश
डीएफओ ने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और वनोपज के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को इन क्षेत्रों में अधिक सुविधाएं देने के लिए काम करने की बात कही।
वन संरक्षण और शिकार की रोकथाम पर दी जानकारी
इसके बाद डीएफओ ने ग्रामीणों को वनों और वन्य जीवों के संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शिकार पर रोक लगाने और प्राकृतिक संसाधनों के सही उपयोग के लिए जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर डीएफओ के साथ उप वनमंडलाधिकारी चित्रकोट योगेश कुमार रात्रे, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बिसपुर सुकराम नाग और परिसर रक्षक दीपक कश्यप भी मौजूद थे।