छत्तीसगढ़रायपुर

ग्रामीणों के लिए डिजिटल क्रांति – ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का शुभारंभ

ग्रामीणों के लिए डिजिटल क्रांति – ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का शुभारंभ

RAIPUR NEWS – 24 अप्रैल, रायपुर: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर से वर्चुअल माध्यम से ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य तीन-स्तरीय पंचायतों तक सरकारी योजनाओं और डिजिटल सेवाओं को सीधे पहुँचाना है, ताकि ग्रामीणों को बैंक या शहरी केंद्रों के चक्कर काटने की आवश्यकता न रहे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्राम पंचायतों में नकद भुगतान सुविधा देने के वादे को साकार करेगा, जिससे लाभार्थी तत्काल अपनी धनराशि घर के समीप ही प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि आज से प्रदेश के 1,460 ग्राम पंचायतों में इस सुविधा की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें महतारी वंदन, किसान निधि, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य योजनाओं की शुद्ध डीबीटी राशियाँ निकाली जा सकेंगी। इससे ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर बैंक शाखा पहुँचने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यात्रा व समय की बचत होगी। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि आने वाले महीनों में छह चरणों में 8,000 से अधिक पंचायतों तक इस सेवा का विस्तार किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘मोर गांव, मोर पानी’ जल संरक्षण अभियान का भी आगाज किया। उन्होंने पंचायतों से वर्षा जल संचयन, वाटर हार्वेस्टिंग व पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन कार्य में सक्रिय भागीदारी की अपील की, ताकि राज्य में भूजल स्तर में तेजी से गिरावट रोकी जा सके।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्र ग्राम स्तर पर जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र, आय–जाति–निवास प्रमाणपत्र, भूमि दस्तावेज, राशन कार्ड और ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएँ भी उपलब्ध कराएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि इन केंद्रों से प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ेगी और शासन तंत्र और गांवों के बीच जवाबदेही मजबूत होगी।

कार्यक्रम में सचिवालय के अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और लाभार्थियों ने भी हिस्सा लिया। बस्तर की नानगुर पंचायत की सुमनी बघेल ने बताया कि महतारी वंदन योजना की पेंशन राशि के लेन-देन के लिए अब उन्हें 20 किमी का सफर नहीं करना पड़ेगा। वहीं धमतरी की चेतना देवांगन ने खुशी जताई कि दो हजार रुपए का निकासी काम बिना किसी बाधा के घर नज़दीक केंद्र से संभव हो गया।

इस तरह, ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ ग्रामीण इंडिया में डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूत आधार देगा और गांवों की हकीकत में बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button