पुलिस भर्ती के नाम पर दिव्यांग युवक से 10 लाख की ठगी, GRP आरक्षक गिरफ्तार –
पुलिस भर्ती के नाम पर दिव्यांग युवक से 10 लाख की ठगी, GRP आरक्षक गिरफ्तार -

RAIPUR NEWS – रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रेलवे पुलिस में तैनात एक प्रधान आरक्षक ने एक दिव्यांग युवक से पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने खुद को ऊंचे अफसरों और नेताओं से जुड़ा हुआ बताकर पीड़ित को झांसे में लिया और उसे लंबे समय तक भरोसे में रखकर रकम ऐंठ ली।
पीड़ित युवक ने अपने भाई की नौकरी की उम्मीद में भारी रकम इकट्ठा करने के लिए अपनी जमीन तक गिरवी रख दी। 2017 में आरोपी ने नौकरी दिलाने का वादा कर पहले 9 लाख रुपये नगद और फिर 1 लाख रुपये एटीएम से निकालकर ले लिए। बावजूद इसके, ना नौकरी मिली और ना ही पैसे वापस मिले।
पीड़ित ने जब कई बार रकम वापस मांगी, तो आरोपी टालमटोल करता रहा। साल 2019 में परिवार में शादी होने के दौरान उसने केवल 2 लाख रुपये लौटाए, जबकि बाकी रकम हड़प ली। आखिरकार, पीड़ित ने थक हारकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।
जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इसी तरह और लोगों से भी ठगी कर चुका है। यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि कुछ लोग किस हद तक जाकर मासूम और ज़रूरतमंद लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हैं।