माँ दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खुली, भक्तों की अनूठी मनोकामनाएं आईं सामने: ‘गर्लफ्रेंड से शादी करा दो’, ‘एनएमडीसी में नौकरी लगवा दो’
माँ दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खुली, भक्तों की अनूठी मनोकामनाएं आईं सामने: 'गर्लफ्रेंड से शादी करा दो', 'एनएमडीसी में नौकरी लगवा दो'

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी को पांच महीने बाद खोला गया, जिसमें नकदी, सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ भक्तों की दिलचस्प मनोकामनाओं से भरे पत्र भी मिले। इन पत्रों में किसी भक्त ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कराने की मन्नत मांगी थी, तो किसी ने एनएमडीसी में नौकरी पाने की गुहार लगाई थी।
लल्लूराम डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को मंदिर की दान पेटी खोली गई। इस दौरान भारी संख्या में नकदी और आभूषण मिले, जिनकी गिनती में लगभग पांच घंटे से अधिक का समय लगा। कुल 11 लाख 18 हजार 194 रुपये की दान राशि मंदिर के कोष में जमा की गई। सोने-चांदी के आभूषणों की गिनती अभी बाकी है।
दान पेटी में मिले पत्रों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इनमें भक्तों ने माता से अपनी व्यक्तिगत इच्छाएं पूरी करने की प्रार्थना की थी। एक पत्र में एक युवक ने लिखा था, “माँ, मेरी गर्लफ्रेंड से शादी करा दो।” वहीं, एक अन्य भक्त ने अपनी नौकरी को लेकर माता से गुहार लगाई थी, “माँ, मुझे एनएमडीसी में नौकरी लगवा दो।” इसके अलावा, कई भक्तों ने अपने परिवार में सुख-शांति की कामना भी की थी।
दंतेश्वरी माता मंदिर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं और अपनी श्रद्धा के अनुसार दान पेटी में दान करते हैं। विशेष अवसरों, खासकर नवरात्रि के दौरान, यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्त ज्योति कलश जलवाते हैं। मंदिर की ख्याति दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और इसकी संपत्ति करोड़ों में आंकी जाती है। मंदिर का भव्य स्वरूप भी भक्तों की बढ़ती संख्या का एक कारण है। शारदीय नवरात्रि के दौरान, भक्त एक करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा ज्योति कलश और दान पेटी में चढ़ाते हैं, जिससे मंदिर के सभी खर्च पूरे किए जाते हैं।