भिलाई के अपोलो BSR अस्पताल के डॉक्टर डॉ. एमके खंडूजा पर 200 करोड़ की ठगी का आरोप
डॉ. एमके खंडूजा पर 200 करोड़ की ठगी का आरोप, जिसमें रिटायर्ड BSP कर्मियों समेत व्यापारियों को भी शिकार बनाया गया। 27 पीड़ित थाने पहुंचे।
भिलाई में अपोलो BSR अस्पताल की शुरुआत करने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एमके खंडूजा पर 200 करोड़ रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगा है। ठगी का शिकार हुए लोगों में BSP के रिटायर्ड कर्मचारी, व्यापारियों और अन्य लोग शामिल हैं। हाल ही में 27 रिटायर्ड BSP कर्मियों और उनके परिवारों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की।
डॉ. खंडूजा ने BSR हेल्थ वेंचर नाम से एक कंपनी बनाकर रिटायर होने वाले BSP कर्मचारियों से ऊंचे ब्याज का लालच देकर पैसा इन्वेस्ट करवाया। इसके बाद कई महीनों तक ब्याज देने के बाद भुगतान रोक दिया गया। पीड़ितों का कहना है कि डॉ. खंडूजा ने अपने एजेंट्स के माध्यम से पैसे इकट्ठे किए और ठगी से मिली रकम से महंगी संपत्तियां और कारें खरीदीं।
सोनल रुंगटा से 19 करोड़ की ठगी
डॉ. खंडूजा ने रुंगटा ग्रुप के संचालक सोनल रुंगटा से भी 19 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। उन्होंने जमीन का सौदा करके एडवांस लिया, फिर उस जमीन को किसी और को बेच दिया। इसी मामले में वह फिलहाल जेल में बंद है।
पीड़ितों का आरोप है कि डॉ. खंडूजा को जमानत मिलने पर वह देश से भाग सकता है, इसलिए उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।