सुकमा में DRG, CRPF और STF की नक्सलियों से मुठभेड़, माओवादियों को भारी नुकसान की सूचना
सुकमा में DRG, CRPF और STF की नक्सलियों से मुठभेड़, माओवादियों को भारी नुकसान की सूचना

सुकमा, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे ‘शहीदी सप्ताह’ के बीच सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार सुबह से भीषण मुठभेड़ जारी है। DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) के जवानों की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी, तभी उनकी नक्सलियों से भिड़ंत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है और सुबह से जारी इस मुठभेड़ में माओवादियों को बड़े पैमाने पर नुकसान होने की सूचना मिल रही है। नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक अपने मारे गए साथियों की याद में ‘शहीदी सप्ताह’ मना रहे हैं, जिसके चलते सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया था।
सुकमा के एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित लगातार मुठभेड़ पर नजर बनाए हुए हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।