बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, एक जवान शहीद
बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के गंगालूर इलाके में अंड्री के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है।

बीजापुर, छत्तीसगढ़। बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के गंगालूर इलाके में अंड्री के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक की जानकारी के अनुसार, जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि एक जवान शहीद हो गया है।
मुठभेड़ कैसे शुरू हुई?
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली कैडर जंगल में सक्रिय हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। इसके बाद सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। घेराबंदी के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
एसपी ने दी जानकारी
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है और सुरक्षाबलों को भी नुकसान उठाना पड़ा है। स्थिति को काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया है।
ऑपरेशन में शामिल सुरक्षा बल
- सीआरपीएफ (CRPF)
- डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG)
- स्पेशल टास्क फोर्स (STF)
स्थिति पर नजर
घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर और अतिरिक्त फोर्स की सहायता से निगरानी की जा रही है। इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों का कहना है कि किसी भी हालत में नक्सलियों को भागने नहीं दिया जाएगा।