रायपुर, छत्तीसगढ़ – रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है, और भाजपा एवं कांग्रेस ने चुनावी तैयारियों में तेजी ला दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उपचुनाव को लेकर आत्मविश्वास से भरा बयान देते हुए कहा कि “हम इस चुनाव को चुनौती मानते हैं, लेकिन विपक्ष को कमजोर नहीं समझना चाहिए।” उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण सीट पर भाजपा की पकड़ मजबूत है, जहां से बृजमोहन अग्रवाल 8 बार विजयी रहे हैं। साय ने दावा किया कि भाजपा इस बार भी भारी मतों से जीत हासिल करेगी।
उपचुनाव की महत्वपूर्ण तिथियां
रायपुर दक्षिण में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा, और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलेगी, जबकि नामांकन की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।