फॉल सीलिंग गिरी: 17 करोड़ के कन्वेंशन हॉल में हादसे के बाद 2 इंजीनियर निलंबित
फॉल सीलिंग गिरी: 17 करोड़ के कन्वेंशन हॉल में हादसे के बाद 2 इंजीनियर निलंबित

कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा शहर में 17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित देवी अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन सेंटर की फॉल सीलिंग अचानक ढह गई है। यह घटना भवन के उद्घाटन के ठीक एक महीने बाद हुई, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया था। गनीमत रही कि हादसे के समय कन्वेंशन हॉल में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।
इस हादसे ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और संभावित अनियमितताओं को उजागर कर दिया है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वालों में सहायक अभियंता कांशी प्रकाश पैकरा और कार्यपालन अभियंता आर. के. दंदेलिया शामिल हैं।
जांच रिपोर्ट में यह सामने आया है कि भवन का निर्माण 23 अप्रैल 2024 को पूरा हुआ था, और 8 जुलाई 2025 को फॉल्स सीलिंग का इतनी जल्दी गिरना गंभीर तकनीकी खामियों और घटिया गुणवत्ता का प्रमाण है। यह कन्वेंशन सेंटर डीएमएफ फंड से तैयार किया गया था, और इस घटना के बाद ठेकेदार की लापरवाही और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।