छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में प्रयागराज चलेंगी पांच खास ट्रेनें, जानिए शेड्यूल –
छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में प्रयागराज चलेंगी पांच खास ट्रेनें, जानिए शेड्यूल -
13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू होगा और 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। महाकुंभ पौष पूर्णिमा पर शुरू होगा और महाशिवरात्रि पर समाप्त होगा। छत्तीसगढ़ आने वाले पर्यटकों को रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन उपलब्ध कराई हैं। जानिए इनका शेड्यूल और किन रेलवे स्टेशनों से बोर्डिंग सुविधा मिलेगी।
रेलवे ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए संगम में स्नान करने वाले श्रद्वालुओं के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया, बालाघाट और नैनपुर से पांच महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलेंगे।
महाकुंभ के दौरान 13,000 से अधिक ट्रेनें दौड़ेंगी, जिनमें 3,000 स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। रायगढ़ से वाराणसी, दुर्ग से वाराणसी और बिलासपुर से वाराणसी के बीच तीन फेरे के लिए तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चलाई जाती हैं।
यह ट्रेनें प्रयागराज के माध्यम से बिलासपुर, कटनी से चलती हैं. ट्रेन नंबर 08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल, ट्रेन नंबर 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल और ट्रेन नंबर 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल हैं।
इन स्टेशनों से ट्रेन गुजरेगी-
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से दो ट्रेन चलती हैं: 08530/08529 विशाखपत्तनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखपत्तनम और 08562/08561 विशाखपत्तनम-गोरखपुर-विशाखपत्तनम कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन। ये सभी ट्रेनें रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया स्टेशनों पर ठहरकर लक्ष्य तक जाएंगी।