डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की। एकदिवसीय प्रवास के दौरान बघेल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।
मीडिया से बात करते हुए बघेल ने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए EVM पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम अप्रत्याशित रहे हैं। बघेल का कहना था, “पोस्टल बैलट खुलते ही कांग्रेस आगे थी, लेकिन EVM खुलते ही बीजेपी ने बढ़त बना ली। ऐसा ही परिणाम छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी देखा गया।”
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी देवी के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। @bhupeshbaghel #Chhattisgarh pic.twitter.com/kCneVpdhDX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 8, 2024
नक्सलवाद पर बयान
नक्सलवाद के मुद्दे पर बघेल ने कहा कि यह अब समाप्ति की ओर है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अबूझमाड़ क्षेत्र से 600 गांव खाली कराने का उल्लेख किया और कहा कि उनके शासनकाल में इंद्रावती नदी पर बने पुलों से आवागमन सुगम हुआ, जिससे नक्सली ऑपरेशन में आसानी हुई।