शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 16 लाख की ठगी: रायपुर के कारोबारी से ऑनलाइन धोखाधड़ी
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक कारोबारी से शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा देकर 1 करोड़ 16 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक कारोबारी से शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा देकर 1 करोड़ 16 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने कारोबारी को पहले सोशल मीडिया पर संपर्क कर विश्वास में लिया, फिर एक नकली एप के माध्यम से धोखा देकर मोटी रकम हड़प ली।रायपुर के मोवा क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी महेश रामचंदानी, जो पेशे से बेसन का कारोबार करते हैं, ने पंडरी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। महेश के अनुसार, उन्हें फरवरी 2024 में फेसबुक मैसेंजर पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जालसाज ने खुद को फैशन डिजाइनर बताया और धीरे-धीरे उनसे दोस्ती बढ़ाई। इसके बाद वाट्सएप पर संपर्क कर उन्हें शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने का झांसा दिया।
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी
जालसाज ने कारोबारी को “एलसीईसी” नाम का एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा और यह बताया कि उनके चाचा जेपी मॉर्गन चेस कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर हैं, जो उन्हें बिटकॉइन ट्रेडिंग में गाइड करेंगे। इस तरह से आरोपी ने कारोबारी को 30 प्रतिशत मुनाफा देने का वादा कर एप के जरिए बड़ी रकम निवेश कराई।
टैक्स न देने पर दी धमकी
जब महेश ने अपनी निवेश की गई राशि वापस निकालने की कोशिश की, तो जालसाजों ने 40 लाख रुपये के टैक्स की मांग की। कारोबारी को पुलिस केस में फंसाने और एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी गई। उन्होंने अपने एक मित्र से साढ़े 16 लाख रुपये उधार लेकर रकम जमा करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उन्हें शक हुआ और उन्होंने पैसे ट्रांसफर नहीं किए।जालसाजों ने महेश को शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर कई वाट्सएप ग्रुप्स में जोड़ा। मई 2024 तक जालसाजों ने कारोबारी से लगातार पैसे वसूलते रहे, और जब उन्हें शक हुआ, तब तक वे 1 करोड़ 16 लाख की ठगी का शिकार हो चुके थे।रायपुर पुलिस ने कारोबारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और ठगों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स की मदद से जालसाजों के नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।