छत्तीसगढ़मध्यप्रदेश

जवानों को नुकसान पहुंचाने बिछाया मौत का सामान, फोर्स ने बरामद कर किया डिफ्यूज

 

छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा पर नक्सलियों की घातक रणनीति को गढ़चिरौली फोर्स ने विफल कर दिया। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए दो आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया। यह घटना महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के पारलाकोटा नदी के पुल पर हुई।

नक्सली हमले की योजना फेल

मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नक्सली संगठन छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। शुक्रवार को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के खुर्सेकला जंगल में आरकेबी डिवीजन कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसी कड़ी में गढ़चिरौली जिले के पारलाकोटा पुल पर दो आईईडी प्लांट किए गए थे, जिन्हें महाराष्ट्र सुरक्षा बल की सतर्कता से डिटेक्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया।

इनपुट और ऑपरेशन की सफलता

गढ़चिरौली फोर्स को विश्वसनीय इनपुट मिला था कि नक्सलियों की एक टुकड़ी आगामी चुनावों के दौरान भामरागढ़ इलाके में बस्तर से सक्रिय हो रही है। इस इनपुट के आधार पर महाराष्ट्र की एंटी नक्सल यूनिट C60 और बीएसएफ, सीआरपीएफ फोर्स को तुरंत रवाना किया गया। सघन जांच के दौरान सुरक्षा बलों ने परलाकोटा नदी के पुल पर प्लांट किए गए आईईडी को बरामद किया और घटनास्थल पर ही उन्हें निष्क्रिय कर दिया।

हेलीकॉप्टर से पहुंची बीडीएस टीम

दोनों आईईडी मिलने के बाद गढ़चिरौली से एक बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) टीम को हेलीकॉप्टर से मौके पर भेजा गया। गढ़चिरौली पुलिस, सीआरपीएफ, और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन करते हुए घटनास्थल को पूरी तरह से घेरे रखा और जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।

अचानक फटा एक आईईडी

नदी के किनारे और मुख्य सड़क पर प्लांट किए गए आईईडी की जांच के दौरान एक बारूदी सुरंग अचानक फट गई। हालांकि, इस घटना में किसी भी जवान को चोट नहीं आई। सुरक्षा बलों ने तत्परता से इलाके की घेराबंदी की और अन्य संभावित आईईडी की तलाश जारी रखी। गढ़चिरौली पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सलियों की विधानसभा चुनाव बाधित करने की कोशिश नाकाम हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button