गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र के कंडासर और नागेश के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद हुआ है।
गरियाबंद, छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र के कंडासर और नागेश के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद हुआ है। मुठभेड़ में सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम का ऑपरेशन जारी है, और इस दौरान दो से तीन नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है।
मुठभेड़ का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ कंडासर और नागेश के बीच चल रही है, जहां पर सीआरपीएफ की ई-30, यंग प्लाटून और एसओजी नुआपाड़ा की टीम संयुक्त ऑपरेशन चला रही है। इस ऑपरेशन के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों की ओर से रुक-रुककर फायरिंग जारी है और मुठभेड़ में दो से तीन नक्सलियों के मारे जाने का अनुमान है।
अबूझमाड़ में हुई थी बड़ी मुठभेड़
यह मुठभेड़ पिछले महीने हुई अबूझमाड़ जंगलों में हुई एक बड़ी मुठभेड़ का हिस्सा है, जहां सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था। इन मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए थे। इस मुठभेड़ में डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की थी।
सुरक्षाबल की घेराबंदी
मुठभेड़ के दौरान नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले के सुरक्षाबल मिलकर ऑपरेशन चला रहे हैं। इन इलाकों में 40 से 50 बड़े कैडर की नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाके में घेराबंदी की और ऑपरेशन को तेज किया।