नेत्रहीन बच्चों की गज़ल प्रस्तुति ने मोहा मन, विधायक रेणुका सिंह भी हुईं भावुक
आमाखेरवा स्थित नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों ने अपनी मधुर आवाज़ से सबका दिल जीत लिया। इन प्रतिभाशाली बच्चों ने ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह की कालजयी ग़ज़ल "होठों से छू लो तुम" की शानदार प्रस्तुति दी।

मनेंद्रगढ़, छत्तीसगढ़। आमाखेरवा स्थित नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों ने अपनी मधुर आवाज़ से सबका दिल जीत लिया। इन प्रतिभाशाली बच्चों ने ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह की कालजयी ग़ज़ल “होठों से छू लो तुम” की शानदार प्रस्तुति दी। हारमोनियम, ढोलक और झांझ की मधुर धुनों के साथ गाई गई इस ग़ज़ल को सुनकर वहां मौजूद पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह भी खुद को रोक नहीं पाईं और बच्चों के साथ सुर मिलाने लगीं।
बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा कर रही लोगों को प्रभावित
नेत्रहीन विद्यालय के ये बच्चे केवल ग़ज़ल गायकी में ही नहीं, बल्कि धार्मिक ग्रंथों के पाठ में भी निपुण हैं। हर शनिवार को ये बच्चे रामचरितमानस का पाठ करते हैं, जो विद्यालय की परंपरा का हिस्सा बन चुका है। इनकी इस विलक्षण प्रतिभा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खूब सराहना कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस अनोखी प्रस्तुति का वीडियो इंटरनेट पर छा गया है। लोग बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और सुरों की शुद्धता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर कई संगीत प्रेमियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे प्रेरणादायक बताया।