होली पर भाटापारा से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेनें

भाटापारा, छत्तीसगढ़। होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गोंदिया से छपरा और पटना के लिए तीन विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें भाटापारा से होकर गुजरेंगी, जिससे होली पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अवसर मिलेगा।
स्पेशल ट्रेनों की पूरी जानकारी
गाड़ी संख्या 08863/08864 | गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरा) होली स्पेशल
प्रस्थान: 12 मार्च 2025, शाम 5:00 बजे गोंदिया से छपरा के लिए
स्टॉपेज: गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, छपरा
समाप्ति: छपरा में 7:00 बजे (अगले दिन)
वापसी: 13 मार्च 2025, रात 10:15 बजे छपरा से गोंदिया
गाड़ी संख्या 08895/08896 | गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरा) होली स्पेशल
प्रस्थान: 11 मार्च 2025, शाम 5:00 बजे गोंदिया से छपरा के लिए
स्टॉपेज: गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, छपरा
समाप्ति: छपरा में 7:00 बजे (अगले दिन)
वापसी: 12 मार्च 2025, रात 10:15 बजे छपरा से गोंदिया
गाड़ी संख्या 08897/08898 | गोंदिया-पटना-गोंदिया (दो फेरे) होली स्पेशल
प्रस्थान: 11 और 12 मार्च 2025, सुबह 11:00 बजे गोंदिया से पटना के लिए
स्टॉपेज: गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, रांची, मूरी, बोकारो, गोमो, गया, जहानाबाद, पटना
वापसी: 13 और 14 मार्च 2025, पटना से गोंदिया के लिए
होली पर यात्रियों को राहत, रेलवे की खास अपील
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठाएं और यात्रा की विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrail.gov.in पर जाएं। इस पहल से यात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा।