रेत माफियाओं पर सरकार का शिकंजा: 4 ट्रैक्टर और 1 हाइवा जब्त
रेत माफियाओं पर सरकार का शिकंजा: 4 ट्रैक्टर और 1 हाइवा जब्त

JANJGIR CHAMPA – छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह क्षेत्र में खनिज विभाग ने अवैध रेत खनन के खिलाफ तड़के सुबह एक बड़ी कार्रवाई की। यह अभियान ‘सुशासन त्योहार’ के अंतर्गत चलाया गया, जिसमें हसदेव नदी से अवैध रेत परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर और एक हाइवा वाहन को पकड़कर जब्त किया गया। सभी जब्त वाहनों को सारागांव थाने में जमा कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से इस क्षेत्र में हसदेव नदी से प्रतिदिन अवैध रेत खनन किया जा रहा था, जिससे सरकारी राजस्व को बड़ा नुकसान हो रहा था। रेत को निकालकर आसपास के इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था। इसके अलावा कुछ स्थानों पर रेत का अवैध भंडारण भी किया गया था।
इस कार्रवाई में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की सहभागिता महत्वपूर्ण रही। बताया जा रहा है कि कुछ वाहन मौके से फरार हो गए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि रेत माफिया पहले से सतर्क थे। इसके चलते खनिज विभाग की कार्रवाई को लेकर सवाल भी उठे हैं कि यदि पूरी तैयारी होती तो और अधिक वाहन पकड़े जा सकते थे।
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस तरह के अवैध कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर रोक लगाई जा सके।