Breaking News

शासकीय दूधाधारी बजरंग महाविद्यालय में छात्राओं ने लगाई स्वनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी

शासकीय दूधाधारी बजरंग महाविद्यालय में एक माह तक चले हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन पर छात्राओं ने स्वनिर्मित उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी लगाई।

रायपुर। शासकीय दूधाधारी बजरंग महाविद्यालय में एक माह तक चले हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन पर छात्राओं ने स्वनिर्मित उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी लगाई। यह आयोजन प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल के नेतृत्व में गृह विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुभा झा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस दौरान छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और उद्यमिता कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनी में छात्राओं की प्रतिभा की झलक

प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने छात्राओं द्वारा निर्मित पोस्टर, पपेट, जूट और थर्मोकोल के आइटम्स, पेपर आर्ट्स सहित विभिन्न उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गृह विज्ञान विषय एक रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम है, और इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक पहल हैं।

प्रशिक्षण की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत

गृह विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुभा झा ने बताया कि इस एक महीने के ट्रेनिंग प्रोग्राम में छात्राओं को विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी ज्ञान प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत फल-सब्जी परिरक्षण, बेकिंग, कन्फेक्शनरी, चॉकलेट मेकिंग, केक डेकोरेशन और आइसिंग जैसी विधाओं पर फोकस किया गया।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत छात्राओं के कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

उपस्थित गणमान्यजन और आयोजन की सराहना

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल, वरिष्ठ प्राध्यापकगण और गृह विज्ञान संकाय के सदस्य उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से डॉ. अलका वर्मा, डॉ. रेखा दीवान, दीप्ति चंद्राकर, डॉ. स्वाति सोनी, डॉ. अर्पिता सोनी, डॉ. पूजा सोनकर, डॉ. सविता मिश्रा, श्रेया राठी, सावित्री सप्रे और अल्पना गौर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन ज्योति मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर 80 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया और अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रखने की संभावनाओं को सशक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button