छत्तीसगढ़

समाधिस्थ जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में भव्य शरदोत्सव। CM साय होंगे मुख्य अतिथि

समाधिस्थ जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में भव्य शरदोत्सव। CM साय होंगे मुख्य अतिथि

छत्तीसगढ़ की सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा शाम 6 बजे से रायपुर के जी.ई. रोड स्थित दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आचार्य के जन्मदिन पर शरद उत्सव मनाया जाएगा।

16 अक्टूबर को धर्म नगरी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी 80 श्री दिगंबर जैन मंदिरों में एक साथ एक समय, एक भावना, पूरी तरह से समर्पण और भक्ति भावना के साथ एक अनूठा विश्व रिकार्ड बनाया जाएगा। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के अवतरण दिवस के पूर्व, बुधवार को प्रातः 7 बजकर 36 मिनट पर उनके पावन चरणों में उनकी स्मृति में अद्वितीय विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।विधान कर्ता सौधर्म इंद्र, महेंद्र, सनत कुमार और ईशान इंद्र के नाम को गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में दर्ज करेंगे। सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर के आयोजकों ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान बनने वाले वल्र्ड रिकॉर्ड्स का प्रमाण पत्र प्रत्येक मंदिर के नाम से जारी किया जाएगा और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने अपनी पूरी कोशिश की है।

जैन समाज गुरु के उपकारों को शरदोत्सव के रूप में मनाएगा –

जैन समाज इस साल आचार्य संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के देशवासियों के लिए किए गए अच्छे कामों को शरदोत्सव के रूप में मनाने जा रहा है। 17 अक्टूबर को उनके समाधिस्थ होने के बाद पहली बार पड़ने वाले उनके जन्मदिवस पर यह महोत्सव मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ की सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा शाम 6 बजे से रायपुर के जी.ई. रोड स्थित दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आचार्य के जन्मदिन पर शरद उत्सव मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस महा उत्सव के मुख्य अतिथि होंगे।

उल्लेखनीय है कि आचार्य जी का अंतिम संस्कार छत्तीसगढ़ की पावनधरा नगरी डोंगरगढ़ में हुआ था. उनके उपकारों की स्मृति में आज शरद पूर्णिमा पर शरदोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोंगरगढ़ में उनसे मिलने और आशीर्वाद लेने के लिए कुछ समय पहले आचार्य के अंतिम संस्कार को अपनी निजी क्षति बताया था।

साथ ही, इस शरदोत्सव पर आचार्य विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद और प्रेरणा से संचालित व स्थापित विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की रोचक तस्वीर भी प्रस्तुत की जाएगी. रंगमंडल जबलपुर के कलाकारों द्वारा आचार्य के समग्र जीवन पर आधारित एक सुंदर नाट्य प्रस्तुति भी प्रस्तुत की जाएगी। इसके अलावा, देश भर में उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को प्रदर्शनियों और झलकियों के माध्यम से व्यापक रूप से जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

साथ ही ज्ञानोदय विद्यापीठ, हथकरघा, जीवदया, शांतिधारा, दयोदय गौशाला, सांस्कृतिक धरोहर मंदिर, पूर्णायु आयुर्वेद एवं भाग्योदय चिकित्सा केंद्र में उनके द्वारा लिखित साहित्यों की प्रदर्शनी भी होगी। नवाचार्य 108 आचार्य समय सागर महाराज की प्रेरणा से ब्रह्मचारी सुनील भैया के नेतृत्व में होने वाले इस कार्यक्रम का अध्यक्ष सांसद राज्य सभा, सदस्य रक्षा मंत्रालय संसदीय स्थाई समिति के नवीन जैन, विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, पूर्व केबिनेट मंत्री रायुपर पश्चिम विधायक राजेश मूणत होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button