48 घंटे से हो रही मूसलाधार वर्षा –
48 घंटे से हो रही मूसलाधार वर्षा ,बादलखोल अभ्यारण्य के दर्जन भर गांव टापू में तब्दील -
बीते 48 घंटे से मूसलाधार वर्षा से जशपुरनगर सहित पूरे जिले में आम जनजीवन व्यस्त हो गया है। नदी नालो के उफान पर आने से कई गाँवों से संपर्क टूट गया है। पुल पुलिया बह जाने से भी आवागमन प्रभावित हो गया है। जिले क्व बगीचा ब्लाक की हालत सबसे खराब है। यह कलिया गांव टापू बनने के कगार पर है।
कलिया को बगीचा मार्ग पर सिहारडांड नाला के उफान पर आने से तहसील मुख्यालय से संपर्क नहीं है। तेज बारिश ने कलिया,बछरांव,बुटूंगा,सिहारडांड सहित कई गाँवों को टापू बना दिया है। बीते तीन दिनों से इन गांव के बच्चे स्कूल नहीं गए हैं। वर्षा अभी भी जारी है। इससे लोगों को स्थिति बिगड़ने की आशंका है।
मौसम ने रोकी उड़ान,सड़क से झारसुगड़ा पहुंचे सीएम –
मौसम ने उड़ानों को रोक दिया, इसलिए सीएम ने सड़क से झारसुगड़ा पहुंचे और तीन दिवसीय प्रवास पर जशपुर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णदेव साय का कार्यक्रम भी प्रभावित हुआ। योजनानुसार, गुरूवार की सुबह मुख्यमंत्री साय को बुर्जुर्गो के सम्मान कार्यक्रम के बाद दोपहर 11 बजे शासकीय हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन वर्षा और धुंध ने विजिब्लीटी को कम कर दिया, इसलिए डीजीसीए ने उड़ान की अनुमति नहीं दी। मुख्यमंत्री को कार्यक्रम के बाद जिले के कांसाबेल ब्लाक के बगिया से ओडिशा के झारसुगड़ा के बीजू पटनायक हवाई अड्डे तक सड़क मार्ग से जाना पड़ा. दूरी लगभग सौ किलोमीटर थी। यहां से चार्टर प्लेन से रायपुर चले गए।