पेंड्रा: यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान की अभद्रता और मारपीट, छात्र घायल
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट चेकिंग के दौरान अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस की इस कार्रवाई से एक छात्र के चेहरे पर चोटें आई हैं। यह घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में घटी, जहां दो भाई-बहन परीक्षा देने जा रहे थे।
भाई-बहन पर चेकिंग के दौरान हमला
घटना तब हुई जब गौरेला से पेंड्रा के डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय में परीक्षा देने जा रहे तनिष्क मित्तल और उनकी बहन को यातायात पुलिस ने रोका। हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिसकर्मियों ने उनसे अभद्रता करते हुए पिटाई शुरू कर दी। तनिष्क के अनुसार, पुलिस ने चालान काटने या दस्तावेज मांगने के बजाय सीधे मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित छात्र का बयान
तनिष्क ने बताया, “हमने कोई नियम तोड़ने की कोशिश नहीं की। गलती केवल इतनी थी कि हमने हेलमेट नहीं पहना था। लेकिन पुलिस ने बिना कुछ पूछे मारपीट शुरू कर दी।”
परिजनों ने की शिकायत, पुलिस का बचाव
तनिष्क और उनकी बहन ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने इस घटना की शिकायत की, लेकिन यातायात प्रभारी ने मामले से अनभिज्ञता जताई।
चालान की जगह बदसलूकी क्यों?
पेंड्रा की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने हाल ही में यातायात पुलिस को आमजन से अच्छे व्यवहार का निर्देश दिया था। इसके बावजूद यह घटना पुलिस की छवि को धूमिल करती है।
स्थानीय जनता में नाराजगी
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। वे ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार बदसलूकी और नियमों के उल्लंघन पर सवाल उठा रहे हैं।