Breaking News
धमतरी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मचाया कहर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे टहल रहे तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे टहल रहे तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसा एनएच 30 पर दरबा गांव के पास हुआ, जहां अनियंत्रित स्कॉर्पियो लोगों को रौंदते हुए नाले में गिर गई। घटना के बाद आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बैकुंठपुर। कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र के ग्राम कटगोड़ी में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार युवकों की मौत हो गई। हादसे की पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकों की गति बहुत तेज थी, और ओवर स्पीड तथा लापरवाही से वाहन चलाने के कारण यह दर्दनाक दुर्घटना घटी।
इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है।
दोनों ही घटनाओं में ओवरस्पीड और लापरवाही से वाहन चलाने को हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है। सड़क पर नियमों का पालन न करना और तेज रफ्तार से वाहन चलाना कई जिंदगियों को असमय खत्म कर रहा है।