
RAIPUR NEWS – राज्यों में भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) ने एक लंबी छापेमारी के बाद उस राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार किया है जो कई महीनों से फरार चल रहा था। आरोपी निरीक्षक पर सरकारी कोष से वसूली करने और गबन के आरोप हैं, जिनकी जांच एसीबी पिछले कई सप्ताह से कर रही थी।
सूत्रों के अनुसार, फरार राजस्व निरीक्षक ने विभिन्न जमीन से जुड़े मामलों में अनियमितताएं कर अवैध रूप से राशि हड़पने की साजिश रची थी। प्रकरण उजागर होने के बाद जांच अधिकारी उसे पकड़ने के प्रयास में जुट गए, लेकिन आरोपी ने लगातार जगह बदलकर अपना पता छुपाए रखा।
कई तफ्तीश के बाद एसीबी को सूचना मिली कि वह शहर के बाहरी इलाके में किसी रिश्तेदार के घर पर छिपा हुआ है। टीम ने देर रात दबिश दी और आरोपी निरीक्षक को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार करते समय उसके कब्जे से भारी मात्रा में दस्तावेज और सरकारी रिकॉर्ड बरामद हुए, जिनमें गबन की पुष्टि होती है।
एसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर कुल मिलाकर ₹12 लाख से अधिक का गबन करने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद उसे एसीबी मुख्यालय में रिमांड पर लिया गया है, जहां से आगे की पूछताछ जारी रहेगी।
इस कार्रवाई से सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी चेतावनी जा रही है कि कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों के पास से बरामद साक्ष्यों की जांच एसीबी कर रही है, ताकि दोषियों को त्वरित न्याय दिलाया जा सके।