रायपुर, छत्तीसगढ़:
राजधानी रायपुर में पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रवि साहू को गिरफ्तार कर उसके आतंक का अंत करने की कार्रवाई की है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने कालीबाड़ी क्षेत्र स्थित उसके घर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद मोहल्ले में जुलूस निकालकर लोगों में उसके खौफ को समाप्त करने का संदेश दिया गया।
50 से अधिक मामलों में था लिप्त
रवि साहू के खिलाफ रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, मारपीट, हत्या की कोशिश, नारकोटिक्स एक्ट, और जुआ जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, रवि साहू लगातार अवैध गतिविधियों में सक्रिय था। हाल ही में शिकायतें मिलीं कि वह अवैध शराब और गांजे की बिक्री कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जिलाबदर की अवधि समाप्त होते ही फिर शुरू की अवैध गतिविधियां
पिछले साल दिसंबर 2023 में रवि साहू को जिला बदर की सजा सुनाई गई थी। रायपुर और इसके सरहदी जिलों में प्रवेश पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था। इस दौरान रवि ने जिले से बाहर रहकर अपनी गतिविधियों को नियंत्रित किया। लेकिन सजा अवधि खत्म होते ही उसने फिर से मोहल्ले में शराब और गांजे की अवैध बिक्री शुरू कर दी थी।
आतंक खत्म करने पुलिस ने निकाला जुलूस
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मोहल्ले में आरोपी का जुलूस निकाला। इसका उद्देश्य स्थानीय निवासियों को यह भरोसा दिलाना था कि अब इलाके में किसी प्रकार का खौफ नहीं रहेगा। पुलिस ने यह कदम सामुदायिक विश्वास बहाली और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संदेश के तहत उठाया।
रवि साहू के खिलाफ मामले:
- 57 प्रकरण: चोरी, मारपीट, हत्या की कोशिश
- 23 मामले: प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत
पुलिस की अपील:
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत दें। यह कार्रवाई दर्शाती है कि रायपुर पुलिस अपराधियों पर सख्त नजर बनाए हुए है।