विधानसभा में होली की धूम, सत्ता और विपक्ष ने मिलकर खेली रंगों की होली –
विधानसभा में होली की धूम, सत्ता और विपक्ष ने मिलकर खेली रंगों की होली -

RAIPUR NEWS – होली के रंगों से सराबोर विधानसभा का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य पारंपरिक बहस को छोड़कर रंगों में डूबे नजर आए। आमतौर पर तीखी बहसों और नोकझोंक से भरपूर सदन में इस बार भाईचारे और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
सत्र शुरू होने से पहले ही सदन के बाहर नेता एक-दूसरे को गुलाल लगाते नजर आए। कोई गुलाबी रंग में रंगा दिखा तो कोई हरे, पीले और लाल रंगों से सराबोर था। इस दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी और आपसी सौहार्द का संदेश दिया।
होली का अनोखा नजारा –
जहां आमतौर पर सदन में गहमागहमी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता है, वहीं इस बार दृश्य बिल्कुल अलग था। सत्ता पक्ष के वरिष्ठ नेताओं ने विपक्षी नेताओं को गुलाल लगाया और एक-दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कुछ नेता तो होली के गीत गाते भी नजर आए।विधानसभा के कर्मचारियों ने भी इस उल्लास में भाग लिया और सदन के गलियारों में रंगों की मस्ती बिखर गई। खास बात यह रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार की राजनीतिक कटुता नजर नहीं आई, बल्कि सभी ने मिलकर त्यौहार को पूरे उमंग और उत्साह के साथ मनाया।
राजनीतिक कटुता के बीच सौहार्द का संदेश –
नेताओं ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है जो हमें सभी भेदभाव भूलकर एकता और भाईचारे की सीख देता है। सत्ता पक्ष के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा, “हमारे मतभेद केवल नीतियों को लेकर होते हैं, लेकिन होली जैसे त्योहार हमें जोड़ने का काम करते हैं।” विपक्ष के एक नेता ने भी कहा, “आज हम सबने मिलकर यह संदेश दिया है कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन इंसानियत और भाईचारा सबसे ऊपर है।”
इस अनोखे आयोजन ने यह भी दिखाया कि राजनीति में भले ही वैचारिक मतभेद हों, लेकिन सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराएं सभी को जोड़ने का काम करती हैं। इस साल विधानसभा में खेली गई होली ने एक मिसाल कायम की, जो राजनीति में सौहार्द और आपसी सम्मान की भावना को प्रकट करती है।