भिलाई में आवास संकट: बीएसपी कर्मचारियों के लिए थर्ड पार्टी आवंटित मकान खाली कराने की मांग; सेक्टर-9 अस्पताल के निजीकरण का विरोध

भिलाई में आवास संकट: बीएसपी कर्मचारियों के लिए थर्ड पार्टी आवंटित मकान खाली कराने की मांग; सेक्टर-9 अस्पताल के निजीकरण का विरोध

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवास और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े दो बड़े मामले आज सुर्खियों में रहे। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (OA) ने प्रबंधन से मांग की है कि सेवारत कर्मियों और अधिकारियों को बेहतर आवास उपलब्ध कराने के लिए थर्ड पार्टी को आवंटित मकानों और अन्य कब्जाधारियों से आवास जल्द खाली कराए जाएं।

1. आवासों पर ‘थर्ड पार्टी’ का कब्जा

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सेफी (SAIL Executive Federation of India) के चेयरमैन नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बीएसपी प्रबंधन को बताया है कि टाउनशिप के सेक्टर- 05, 09, 10 एवं 32 बंगला में बड़ी संख्या में मकानों पर शासकीय अधिकारियों और पूर्व जनप्रतिनिधियों का कब्जा है। इसकी वजह से बीएसपी के कार्यरत अधिकारी छोटे मकानों में रहने को मजबूर हैं।

आफिसर्स एसोसिएशन की मांग:

  • थर्ड पार्टी को आवंटित ऐसे मकान, जिनकी पात्रता समाप्त हो चुकी है, उन्हें तुरंत खाली कराया जाए।
  • सेवानिवृत्त और स्थानांतरित शासकीय अधिकारियों व पूर्व जनप्रतिनिधियों का आवंटन रद्द किया जाए।
  • काम कर रहे कर्मियों के लिए आवश्यक मकानों को सुरक्षित रखकर, शेष मकानों को लाइसेंस योजना के तहत बीएसपी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों को प्राथमिकता पर आवंटित किया जाए।

2. सेक्टर-9 अस्पताल के निजीकरण का विरोध

भिलाईनगर के सेक्टर-9 चौक में संयुक्त कर्मचारी संगठनों की पहल पर सेक्टर-9 अस्पताल के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ एक विशाल प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान संगठनों ने आई. आर. के अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

कर्मचारी संगठनों और क्षेत्रवासियों में अस्पताल के निजीकरण की खबर से गहरी चिंता है। खासकर, रिटायर्ड कर्मचारियों को सबसे ज्यादा दिक्कत है, जिन्हें वर्षों से इसी अस्पताल से स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलती रही हैं। संयुक्त संगठन ने चेतावनी दी है कि सेक्टर-9 अस्पताल का निजीकरण किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अन्य महत्वपूर्ण खबरें

  • पंथी नृत्य प्रतियोगिता: पूज्य गुरु घासीदास की जयंती के उपलक्ष्य में 19 दिसंबर को ग्राम अछोटी में ‘आदर्श सतनामी समाज’ द्वारा राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
  • दुकान लेने का अंतिम मौका: भिलाई नगर निगम द्वारा शिवाजी नगर जोन 4 स्थित पं. दीनदयाल मिनी स्टेडियम खेल परिसर में निर्मित 60 दुकानों को किराएदारी में दिए जाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है।
  • दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष का कारावास: दुर्ग की कोर्ट ने एक किशोरी का बहला-फुसलाकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी प्रहलाद उर्फ हर्ष उड़िया को 20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *