टेंगनमाडा सर्किल में पौधों की अवैध कटाई पर कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार
प्रेम सोमवंशी, कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में टेंगनमाडा सर्किल के सोनपुरी परिसर कक्ष में पौधों की अवैध कटाई और अतिक्रमण के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर वन संरक्षण अधिनियम और जैव विविधता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वन विभाग ने मौके पर की कार्रवाई
सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना ने टीम के साथ सोनपुरी परिसर का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि 2,377 पौधों और वन संपत्तियों को अवैध रूप से काटा गया है। इसके अलावा, वन भूमि पर खेती और अतिक्रमण का भी मामला सामने आया।
14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी
आरोपियों में शत्रूहन सिंह, संत राम, सुखमन, मोहित, भुवन, शिवचरण, और संजय दास शामिल हैं, जो कसई बहरा (बेलगहना) के निवासी हैं। इन्हें गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेज दिया गया है।
वन संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई
वन विभाग ने बताया कि सभी आरोपियों पर वन संरक्षण अधिनियम और जैव विविधता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। यह कदम वन क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अतिक्रमण रोकने के लिए उठाया गया है।