भाजपा की तिरंगा अभियान पर महत्वपूर्ण बैठक, जशपुर में सीएम साय
हाइलाइट्स:
- तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा की आज अहम बैठक
- पिछले 7 दिनों में 150 उद्योगों में ताले लगे मिले
- सीएम विष्णुदेव साय के जशपुर दौरे का दूसरा दिन
- शराबी शिक्षक के कारण स्कूल में डर का माहौल
रायपुर। तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा की आज अहम बैठक है। इस बैठक में ‘हर घर तिरंगा’ और ‘तिरंगा यात्रा’ अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठक सुबह 11.00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुरू होगी। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संगठन महामंत्री पवन साय, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान और मंत्री ओपी चौधरी शामिल होंगे। अभियान के संयोजक संजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
पिछले 7 दिनों से बंद हैं मिनी स्टील प्लांट:
पिछले 7 दिनों से मिनी स्टील प्लांट बंद हैं। प्रदेश में पिछले 7 दिनों में 150 उद्योगों में ताले लटके मिले हैं। डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मुलाकात के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया। बिजली दर में वृद्धि के कारण स्टील उद्योग ने यह फैसला लिया था। 3 अगस्त को सीएम साय के साथ कारोबारियों की बैठक हुई थी, जिसमें तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा की गई थी, लेकिन दो बैठकों के बाद भी कोई हल नहीं निकला।
सीएम साय के दौरे का दूसरा दिन:
सीएम विष्णुदेव साय के जशपुर दौरे का दूसरा दिन है। वे आज बंदरचुंआ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11.00 बजे शासकीय उच्च माध्यमिक शाला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और फिर 3.30 बजे बगिया से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 5.00 बजे वे जशपुर से रायपुर लौटेंगे।
शिक्षक ने स्कूल को बनाया शराब का अड्डा:
सारंगढ़ बरमकेला के प्राथमिक शाला बोकरामुड़ा में एक सहायक शिक्षक ने स्कूल को शराब का अड्डा बना दिया है। इस शराबी शिक्षक के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और विद्यार्थियों में डर का माहौल है। शिक्षक ने ग्रामीणों को ऊंची पहुंच होने का भी डर दिखाया है।