छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमारी जारी, रामा ग्रुप के ठिकानों पर दबिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी है। इस बीच रामा ग्रुप और रामा उद्योग के विभिन्न ठिकानों पर रेड की गई। रायपुर में 6 से अधिक आयकर अधिकारियों ने 4 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश से आई टीम भी शामिल है, जो टैक्स चोरी की जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ पहुंची है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त, डिजिटल डेटा की जांच जारी
आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान वित्तीय दस्तावेजों की गहन पड़ताल की और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा, कंप्यूटर और लैपटॉप से डिजिटल बैकअप लिया जा रहा है ताकि टैक्स चोरी से जुड़े संभावित साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।
कांकेर में NIA की रेड, जनपद उपाध्यक्ष से पूछताछ
इधर, कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा इलाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की। इस दौरान अंतागढ़ जनपद के निवर्तमान उपाध्यक्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आमाबेड़ा क्षेत्र में NIA की कार्रवाई लगातार जारी है, जिससे इलाके में हलचल बढ़ गई है।