भारतीय सेना का बड़ा एक्शन: पाक की कई चौकियां तबाह, LOC पर रातभर चली गोलीबारी
भारतीय सेना का बड़ा एक्शन: पाक की कई चौकियां तबाह, LOC पर रातभर चली गोलीबारी

India-Pakistan conflict – भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर एक बार फिर तनाव चरम पर है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर पाकिस्तान की उकसावे वाली कार्रवाई का करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक लगातार फायरिंग होती रही। भारतीय सेना ने इस हमले का जवाब मजबूती से दिया, जिसमें पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान हुआ है। गोलीबारी की ये घटनाएं कम से कम 10 से ज्यादा जगहों पर देखने को मिलीं।
भारतीय सेना ने अपनी कार्रवाई के दौरान आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे, इसका पूरा ध्यान रखा और केवल सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया। लीपा घाटी में पाकिस्तान को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।
इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को जैसे ही इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली, उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी हालात का जायजा लेने के लिए बैसरन घाटी का दौरा कर रहे हैं। वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी हमले में घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचने वाले हैं।
भारत की कूटनीतिक और सैन्य मोर्चे पर यह कार्रवाई यह साफ संकेत देती है कि अब वह किसी भी उकसावे का जवाब सख्ती से देगा। LOC पर हालात अब भी तनावपूर्ण हैं और सेना पूरी तरह अलर्ट पर है।