छत्तीसगढ़

सत्य साईं अस्पताल को जमीन देने की पहल शुरू, संजीवनी रिसर्च फाउंडेशन का केंद्र नवा रायपुर में खुलेगा

सत्य साईं अस्पताल को जमीन देने की पहल शुरू, संजीवनी रिसर्च फाउंडेशन का केंद्र नवा रायपुर में खुलेगा

Raipur News – नवा रायपुर में श्री सत्य साईं संजीवनी रिसर्च फाउंडेशन का केंद्र बच्चों को फ्री हार्ट सर्जरी और इलाज देगा। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए जमीन देने का प्रयास शुरू किया है। अब तक, रायपुर केंद्र में 18 हजार से अधिक बच्चों का फ्री ऑपरेशन हो चुका है, जिनमें से 4 हजार बच्चे स्थानीय हैं।

सत्य साईं रिसर्च सेंटर के लिए नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) ने भूमि आवंटित करने का प्रयास शुरू किया है। यहां श्री सत्य साईं संजीवनी रिसर्च फाउंडेशन का केंद्र खुलेगा, जो बच्चों को फ्री हार्ट सर्जरी और इलाज प्रदान करता है।

इसे एक आधुनिक शोध और विकास केंद्र बनाया जाएगा। मरीजों के परिजनों को उपचार के दौरान ठहरने के लिए आवासीय सुविधा मिलेगी। नवा रायपुर को देश का प्रमुख मेडिकल हब बनाने की कोशिश मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में जारी है।

NRDA ने श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल को रिसर्च सेंटर के लिए जगह देने का प्रस्ताव बनाया है। यह भी कैबिनेट में लाया जाएगा। इस अस्पताल में सिर्फ एक बिलिंग काउंटर है। रहने-खाने के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है। यहां इलाज कराने के लिए विदेश से मरीज भी आते हैं।

नवा रायपुर को मेडिकल सिटी बनाने के लिए काम किया जा रहा है। हमारी कोशिश जरूरतमंदों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगी। –ओपी चौधरी, वित्त एवं आवास मंत्री

बच्चों के हृदय रोगों के इलाज में मददगार –

श्री सत्य साईं संजीवनी रिसर्च फाउंडेशन, जो 2022 में स्थापित हुआ था, बच्चों की हृदय सर्जरी, होमोग्राफ्ट इम्प्लांटेशन और विश्व का सबसे बड़ा हार्ट टिशू और सीरम बायो-बैंक चलाता है। यहां संगृहीत डाटा बच्चों में हृदय संबंधी बीमारियों का इलाज करने में मददगार होगा।

हाल ही में कोरबा में जन्मे एक बच्चे का दिल उत्तर प्रदेश में जन्मे एक बच्चे को प्रत्यारोपित किया गया, जो अंगदान और चिकित्सा में सुधार का संकेत है। फाउंडेशन अब तक 34,000 से अधिक सर्जरी कर चुका है। रायपुर केंद्र में 18,000 सर्जरी हुई हैं, जिनमें से 4,000 छत्तीसगढ़ के बच्चों की हैं।

200 बच्चों की हर दिन जांच –

100 बेड श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल में हर दिन 200 बच्चों की जांच होती है। बच्चों की जांच की सभी सुविधाएं यहां पर उपलब्ध हैं। इसमें एक उत्कृष्ट फीटल इकोकार्डियोग्राफी भी शामिल है, जो गर्भवास्था के दौरान मां के गर्भ में पल रहे बच्चे में दिल की किसी बीमारी का पता लगाने के लिए की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button