Kisan Whatsapp Group ,बनाकर पटवारी दे रहे हर योजना की जानकारी
Kisan Whatsapp Group ,बनाकर पटवारी दे रहे हर योजना की जानकारी
बलौदाबाजार NEWS – छत्तीसगढ़ में कुछ पटवारियों ने जनसेवा की मिसाल दी है। वे किसानों और आम लोगों तक जरूरी जानकारियां पहुंचाने के लिए एक WhatsApp ग्रुप बनाया है।
राजस्व कार्यों में पटवारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इनकी जिम्मेदारी खेती-बाड़ी से लेकर विरासत, हैसियत, जाति, आय, निवास, आपदा प्रमाण-पत्र, उपज का लेखा जोखा और जमीन का सीमांकन तक है। पटवारी बहुत सारे सरकारी काम करते हैं, इसलिए कई गांवों में उनके कार्यालय में नहीं रहने की शिकायतें मिलती हैं। गांव के किसानों को उनसे निदान करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ा, इसके लिए कुछ पटवारी एक WhatsApp ग्रुप बनाकर लोगों को अपनी उपस्थिति की जानकारी देते हैं।
कसडोल तहसील के सर्वा हल्का के पटवारी देवेश देवांगन ने बैजनाथ नामक गांव के लोगों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। इसमें वे लोगों को हर योजना के बारे में सूचित करते रहते हैं। कृषक व्हाट्सएप पर अपनी समस्याओं का समाधान भी पाते हैं और अपने काम की जानकारी भी साझा करते हैं।