इंदौर। शहर के जवाहर मार्ग स्थित गोष्टी मोहल्ले में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। मेन रोड से दो मकान छोड़कर स्थित एक तीन मंजिला पुरानी इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं।
घटना के बाद मौके पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। रातभर चले रेस्क्यू अभियान के बाद सुबह तक मलबा हटाया गया, जिसमें से तीन शव बरामद किए गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमारत शंभू बाबा की बताई जा रही है और इसमें लगभग 14 से 15 लोग रह रहे थे। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और इमारत में पहले से मौजूद दरारों के चलते यह दुर्घटना हुई है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बाकी मकानों की सुरक्षा जांच भी कराई जा रही है।