Breaking News

रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशनों पर अवैध वेंडरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 धरे गए

रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशनों पर अवैध वेंडरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 धरे गए

RAIPUR NEWS – रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशनों पर अवैध वेंडिंग को लेकर रेलवे प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रेलवे विभाग ने विशेष जांच अभियान चलाकर बिना अनुमति के सामान बेचने वाले वेंडरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इस अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक स्वयं मैदान में उतरे और रायपुर, दुर्ग व भाटापारा स्टेशनों पर औचक निरीक्षण किया। चेकिंग के दौरान 11 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया, जो बिना किसी अधिकृत लाइसेंस के ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर खाने-पीने का सामान बेचते पाए गए। पकड़े गए सभी वेंडरों को रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया गया है।

इस दौरान छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस और अन्य प्रमुख ट्रेनों की भी गहन जांच की गई। यात्रियों से बातचीत कर उनकी सुरक्षा और सुविधाओं से जुड़ी जानकारी भी एकत्र की गई। अवैध वेंडरों की पकड़ के साथ-साथ टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से कुल 16,720 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। बिना लाइसेंस के वेंडरों द्वारा न केवल यात्रियों की सुरक्षा को खतरा होता है, बल्कि कई बार इनकी ओर से अधिक दाम वसूलने और अशुद्ध खाद्य सामग्री बेचने की भी शिकायतें मिलती रही हैं।

अब रेलवे प्रशासन ने सभी अधिकृत वेंडरों को आधार नंबर से युक्त पहचान पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू की है, ताकि फर्जी वेंडरों को पहचाना जा सके और उन्हें प्लेटफॉर्म या ट्रेन में प्रवेश करने से रोका जा सके।

इस पूरे अभियान का उद्देश्य रेलवे परिसरों को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है, जहां यात्री निश्चिंत होकर यात्रा कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button