सुकमा, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी और सफल कार्रवाई को अंजाम दिया है। मेट्टागुड़ा कैंप क्षेत्र में चलाए गए एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक अवैध हथियार और विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार, मशीनें और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
यह कार्रवाई जिला बल सुकमा और 203 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने की। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि नक्सली इस फैक्ट्री का उपयोग अपनी ताकत बढ़ाने और सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए कर रहे थे। खास तौर पर, वे यहां बड़े आकार के बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (BGL) का निर्माण कर रहे थे।
सुरक्षाबलों की इस त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। बरामद की गई सामग्री में वर्टिकल मिलिंग मशीन, बीजीएल लॉन्चर और उसे बनाने के लिए उपयोग होने वाली अन्य मशीनें और उपकरण शामिल हैं।
इस साल छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों में सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। इस साल अब तक 249 से अधिक नक्सलियों को अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया गया है, जिनमें से 220 बस्तर डिवीजन में मारे गए हैं। यह कार्रवाई नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।