पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, अधूरे मकानों को दिखाया गया पूरा, 400 से ज्यादा मामले संदिग्ध –
पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, अधूरे मकानों को दिखाया गया पूरा, 400 से ज्यादा मामले संदिग्ध -

गरियाबंद – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। देवभोग और मैनपुर जनपद क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अधूरे मकानों को पूरा दिखाकर उनकी फर्जी जियो टैगिंग की गई है। पिछले 15 दिनों में 1366 मकानों को पूर्ण बताया गया, लेकिन इनमें से 400 से अधिक मकान संदिग्ध पाए गए हैं।
जांच में यह बात सामने आई कि कई मकानों की छत तक नहीं बनी थी, फिर भी उन्हें योजनांतर्गत पूरा बताया गया। कुछ मामलों में तो मकान की नींव भी नहीं डली थी, फिर भी हितग्राही की फोटो दूसरे बने हुए मकान के सामने खींचकर सिस्टम में अपलोड कर दी गई। इतना ही नहीं, एक ही मकान को दो अलग-अलग हितग्राहियों के नाम से जियो टैग कर दिया गया।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने जब सख्ती दिखाई, तो कई मैदानी कर्मचारियों ने झूठी प्रगति रिपोर्ट तैयार कर दी। इस पूरे मामले में जिला पंचायत के सीईओ ने स्पष्ट किया है कि अगर जांच में दोष साबित हुआ, तो संबंधित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अब तक गरियाबंद, फिंगेश्वर, छुरा, मैनपुर और देवभोग क्षेत्रों में कुल 100 से अधिक मैदानी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके हैं। अगर आगे की जांच में फर्जीवाड़ा पुख्ता होता है, तो निलंबन जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह मामला न सिर्फ योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि गरीबों के हक को भी चोट पहुंचाने वाला है।