छत्तीसगढ़राज्य

बैज पर बयान देना पड़ा महंगा : कांग्रेस ने पूर्व विधायक जुनेजा को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, निलंबन की तलवार लटकी

पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के बदलाव की मांग उठाई
पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस जारी किया, तीन दिन में मांगा जवाब
जवाब नहीं देने पर हो सकता है निलंबन

रायपुर – छत्तीसगढ़ कांग्रेस में आंतरिक कलह खुलकर सामने आ रही है। नगरीय निकाय चुनाव में बड़ी हार के बाद पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठाई थी। इस बयान को कांग्रेस ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। जवाब नहीं देने पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।

क्या कहा था कुलदीप जुनेजा ने?

पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने बयान में कहा था,
“मैंने सिर्फ एक टिकट मांगा था, लेकिन नहीं दिया गया। अब निर्दलीय उम्मीदवार आकाश तिवारी पार्षद बन चुके हैं। मैंने हाईकमान को पत्र लिखा है और जल्द नेतृत्व में बदलाव होगा।”

राजनांदगांव में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस में संकट और गहराता दिख रहा है। राजनांदगांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ षड्यंत्र किया। भागवत साहू ने कांग्रेस मुक्त साहू समाज की भी घोषणा कर दी है।

नवाज खान पर बागी प्रत्याशी को समर्थन देने का आरोप

भागवत साहू ने आरोप लगाया कि पूर्व जिला अध्यक्ष नवाज खान ने साहू समाज के अधिकृत प्रत्याशी को हराने के लिए धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल किया और बागी प्रत्याशी अंगेश्वर देखमूख को जिताने में मदद की। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजा गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button