
BIJAPUR – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के सुदूर जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ रखा है, जो लगातार सातवें दिन भी पूरी ताकत से जारी है। हजारों जवानों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र को घेर लिया है और नक्सलियों के अड्डों पर ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। अभियान के दौरान जवानों को नक्सलियों द्वारा छिपाई गई कई विस्फोटक सामग्रियां मिलीं, जिसमें बियर बोतलों से बनी आईईडी भी शामिल है। सतर्क जवानों ने इन सभी विस्फोटकों को समय रहते निष्क्रिय कर दिया।
इस ऑपरेशन में अब तक पांच नक्सली मारे जा चुके हैं और कई अहम ठिकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। इलाके में ड्रोन, सैटेलाइट और हेलीकॉप्टर की मदद से निगरानी को और तेज कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया हुआ है ताकि बचे हुए नक्सलियों को भी जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। नक्सली लगातार भागने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जवानों की मजबूत घेराबंदी से वे घबराए हुए हैं।
जवानों का हौसला चरम पर है और वे इस अभियान को तब तक जारी रखने के लिए तैयार हैं जब तक पूरे इलाके को नक्सलियों से मुक्त नहीं कर दिया जाता। जंगलों की दुर्गम परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षाबलों की रणनीति बेहद मजबूत साबित हो रही है। कई दिनों से जारी इस अभियान से नक्सली गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ा है और सुरक्षाबलों को आने वाले समय में और भी बड़ी सफलता मिलने की संभावना है।