रायपुर इस धनतेरस पर छत्तीसगढ़ के बाजारों में हर क्षेत्र में लक्ष्मी माता की कृपा जमकर बरसी। राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में खरीदारी का ऐसा दौर चला कि एक ही दिन में करीब 4000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
सराफा सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदी
इस बार सबसे ज्यादा खरीदी सराफा सेक्टर में हुई, जहां 1500 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बिके। लोग सोने, चांदी के साथ शुभ माने जाने वाले बर्तन भी बड़ी संख्या में खरीदने पहुंचे।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में 30 हजार वाहन बिके
ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी जमकर कारोबार हुआ। छत्तीसगढ़ में 700 करोड़ रुपये के 30 हजार से ज्यादा वाहन बिके, जिसमें दोपहिया और चारपहिया वाहनों की संख्या सबसे ज्यादा रही। फाडा के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष विवेक गर्ग ने इसे बीते साल से अधिक सफल बताया।
रियल एस्टेट में 800 करोड़ की बिक्री
रियल एस्टेट में रायपुर, भिलाई, दुर्ग, कोरबा और बिलासपुर जैसे प्रमुख शहरों में 800 करोड़ रुपये के मकान और प्लाट बिके। बिल्डरों के अनुसार, इस बार मध्यम वर्ग में प्लॉट्स की खरीदारी का क्रेज ज्यादा देखा गया।
इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में 700 करोड़ की खरीदारी
धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक्स में भी 700 करोड़ का कारोबार हुआ। लोगों ने महंगे स्मार्टफोन, एलईडी टीवी, कंप्यूटर, फ्रिज और वाशिंग मशीन जैसी चीजें जमकर खरीदीं।
अन्य सेक्टरों में 600 करोड़ की बिक्री
धनतेरस पर बर्तन, फर्नीचर और कपड़ों के सेक्टर में 600 करोड़ का कारोबार हुआ। पंडरी कपड़ा बाजार में 300 करोड़ की कपड़ों और रेडीमेड की बिक्री हुई।