चिटफंड निवेशक के 22 दिनों से चल रहे आंदोलन में आज 500 से अधिक लोग गिरफ्तार हुए हैं –
चिटफंड निवेशक के 22 दिनों से चल रहे आंदोलन में आज 500 से अधिक लोग गिरफ्तार हुए हैं
क्या चिटफंड निवेशकों के करोड़ों रुपये मिलेंगे?
सैकड़ों निवेशकों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। निवेशकों की नाराज़गी ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम पत्र भेजा। इस दौरान 501 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, जो बाद में मुचलका पर छोड़ दिया गया।
जांजगीर जिले में एक चिटफंड कंपनी में धन निवेश करने वाले निवेशकों ने आज 22वें दिन जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की। सैकड़ों निवेशकों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। निवेशकों की नाराज़गी ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम पत्र भेजा। इस दौरान 501 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, जो बाद में मुचलका पर छोड़ दिया गया।
बता दें कि 1 सितंबर से निवेशकों ने चिटफंड में डूबी रकम को भरने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन शुरू किया है। पिछले दिनों भी रैली निकाली गई थी और एसडीएम को पत्र भेजा गया था। आज निवेशकों ने रैली निकालकर जेल भरो आंदोलन चलाया। इस दौरान सैकड़ों निवेशक आए। जो लोग जमकर नारेबाजी करते थे और पैसे वापस करने की मांग करते थे। इस दौरान निवेशकों ने कहा कि आंदोलन जब तक मांग पूरी नहीं होगी किया जाएगा।
आपको बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले में 223 चिटफंड कंपनियों में 76 हजार 215 निवेशकों ने 2 अरब 17 करोड़ 40 लाख 70027 रुपये का निवेश किया है। इनमें से एक कंपनी की संपत्ति को निलाम करके निवेशकों को सिर्फ 45 लाख रुपये लौटाए गए हैं। अन्य निवेशकों को कुछ भी नहीं मिला है।
चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशक, जिला मुख्यालय जांजगीर के हाकी मैदान के पास पिछले दो महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य प्रदेश में बड्स एक्ट 2019 को लागू करने की मांग है। आंदोलन के दूसरे दिन, निवेशकों ने ठगी पीड़ित जमाकर्ता इकाई छग के बैनर तले रैली निकालकर कलेक्टर के नाम एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।