सूरजपुर में डबल मर्डर: आरक्षक प्रदीप साहू की सांठ-गांठ से खुलासा, बर्खास्त
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुए डबल मर्डर मामले में नया मोड़ आया है। प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या में कोतवाली में पदस्थ आरक्षक प्रदीप साहू का भी नाम सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से आरक्षक प्रदीप साहू भी शामिल था। आरोप है कि आरक्षक ने इन आरोपियों के साथ सांठ-गांठ कर हत्या को अंजाम दिलवाया। इस गंभीर आरोप के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर ने आरोपी आरक्षक प्रदीप साहू को बर्खास्त कर दिया है।
मामले का विवरण
13 अक्टूबर को सूरजपुर थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख के घर में घुसकर स्थानीय बदमाश कुलदीप साहू ने उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी। हत्या में तलवार और चाकू का इस्तेमाल किया गया था। दोनों की लाशों को अर्धनग्न अवस्था में घर से लगभग 5 किलोमीटर दूर नहर के पास खेत में फेंक दिया गया था। हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी।
आरोपी की गिरफ्तारी और शहर में हंगामा
हत्या के बाद शहर में भारी आक्रोश फैल गया था। शहरवासियों ने कई जगहों पर आगजनी की और पुरानी गाड़ियों तथा कबाड़ को जलाया। कुलदीप साहू के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। इसके साथ ही उग्र भीड़ ने SDM को दौड़ाया, जिसके बाद वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। पुलिस ने आरोपी कुलदीप साहू की तलाश शुरू की और दो दिन बाद उसे झारखंड की ओर आ रही एक यात्री बस से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी का बयान
सूरजपुर के एसपी प्रशांत ठाकुर ने पुष्टि की कि आरोपियों के साथ आरक्षक प्रदीप साहू की सांठ-गांठ का खुलासा होने के बाद उसे तत्काल बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस अब अन्य आरोपियों के साथ आरक्षक की भूमिका की जांच कर रही है।